Kathua Cloudburst Update: देश में आसमानी आफत का कहर जारी है, जिससे भारी तबाही मची है। जम्मू कश्मीर में बादल फटने से अब तक 61 लोगों की जान चली गई है, जबकि सुरक्षाबलों ने एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में 116 लोगों को सुरक्षित बचाया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। इस वीडियो में देखिए इन दोनों दिल दहला देने वाली घटनाओं की पूरी रिपोर्ट। जानें कैसे चलाया गया बचाव अभियान और क्या हैं मौजूदा हालात।
#Kathua #KathuaCloudburst #KishtwarCloudburst #JammuKashmir #Landslide #FlashFlood #JammuKashmir #BreakingNews #RescueOperation #NaturalDisaster #WeatherAlert #MonsoonFury #HindiNews
~PR.250~HT.408~ED.276~GR.124~